पशुपालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है, आवेदन से पहले जरुर देखें स्कीम की जानकारी

पशुपालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है

आज के समय में डिजिटल कमाई के स्त्रोत के अलावा पशुपालन भी एक मुख्य आय का स्त्रोत है। इसके साथ ही यह किसानों के लिए एक मुख्य कमाई का जरिया है। यह एक ऐसा Business है जिसे हर कोई करना चाहता है। जिसके पास पैसा नही हो और वो अगर इस Business को करना चाहता है तो वो पशुपालन व्यवसाय के लिए सबसे आसान लोन कैसे लें सकते हैं इसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है –

पशुपालन के लिए बैंक लोन 2023 –

पशुपालन व्यवसाय करने के लिए पशुओं यानी गाय और भैस जैसे जानवरों से मिलने वाले दूध और उससे बनने वाली सामग्री को बेच कर उससे पैसे कमाए जा सकते है। पशुओं से मिलने वाली सामग्री में दूध, घी, मक्खन, पनीर इत्यादी को बाज़ार में बेच कर उससे अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर किसी के पास पशु नही है तो वो बैंक से लोन ले सकते है और उससे पशु खरीद कर पशुपालन का व्यवसाय कर सकते है। 

Also Read: SBI पशुपालन लोन 2023

पशुपालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है –

यह लोन आप किसी भी बैंक से लोन ले सकते है। इसके अलावा आप किसी भी निजी वित्तीय संस्थानों से लोन ले सकते है। लोन लेने हेतु भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक या किसी भी अन्य बैंक से लोन ले सकते है। यहाँ आप देख सके हैं कौन सा बैंक कितने ब्याज दर पर लोन देगा –

  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, कम से कम 8.05 प्रतिशत से शुरू (सबसे कम ब्याज दर पर लोन देने वाली बैंक ) 
  • भारतीय स्टेट बैंक, कम से कम सालाना 10.85 प्रतिशत से ब्याज दर शुरू। 
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा, लोन की राशि के हिसाब से ब्याज दर। 
  • जम्मू और कश्मीर बैंक, लोन की राशि के हिसाब से ब्याज दर।

इन बैंक के अलावा भी काफी बैंक है जो सस्ती ब्याज दर पर लोन देती है। आप अपने शहर या गाँव में किसी भी बैंक से लोन ले सकते है, परन्तु उससे पहले उन सब के बारे में जानकारी जरुर ले की कौनसा बैंक कितनी सस्ता लोन देता है। 

सबसे सस्ता पशुपालन व्यवसाय कैसे लें?

अगर हम कोई भी लोन लेते है तो वहां पर सबसे पहले यही देखते है की कौनसी बैंक सबसे सस्ता लोन देती है। कौनसी बैंक कितना सस्ता लोन देती है यह चीजें कुछ बातों पर निर्भर करता है, जैसे – 

  • लोन देने वाली बैंक लोन पर कितना ब्याज लेती है। 
  • लोन कितने समय के लिए देती है और उस लोन पर कितनी EMI देनी होती है। 
  • लोन कितने समय के लिए मिलता है। 

Also Read: नाबार्ड बैंक पशुपालन लोन योजना की जानकारी

पशुपालन लोन हेतु दस्तावेज –

  • आवेदन करने वाले आवेदक का आधार कार्ड। 
  • पेन कार्ड 
  • आय का प्रमाण पत्र 
  • जमीन उपलब्ध हो तो उसके दस्तावेज जैसे उस जमीन की रजिस्ट्री
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • बैंक खाते का अंतिम 6 माह का स्टेटमेंट इत्यादि

पशुपालन लोन हेतु आवेदन कैसे करें

किसी भी बैंक से पशुपालन लोन लेने हेतु दो तरह के प्रोसेस होते है जिसमे से एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। इन दोनों तरीकों में बैंक में आवेदन करना होता है। अगर कोई ग्राहक ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए उन्हें वो जरुरी दस्तावेज लेकर बैंक में जाना होता है। 

बैंक में एक ऑफलाइन फॉर्म दिया जाता है जिसमे कुछ जरुरी जानकारी भरनी होती है। इस फॉर्म एक साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है और उन्हें बैंक में जमा करवाना होता है। इसके बाद अगर आपके फॉर्म में भरी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आपका लोन पास हो जाता है और कुछ दिन में पैसा आपके खातें में भेज दिए जाते है। 

वही अगर कोई बैंक में लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए उस बैंक की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है। मान लीजिये की आपको भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है तो आपको भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है। 

किस तरह के पशुपालन व्यवसाय के लिए आसान लोन –

फिलहाल, कुछ ही चुनिन्दा जानवर ऐसे है जिन पर बैंक या कोई वित्तीय संस्थान लोन देती है। यह कुछ चुनिन्दा जानवर है जिनके पालन के लिए आप लोन ले सकते है – 

  • बकरी पालन
  • भेंड़ पालन
  • मुर्गी पालन
  • मधुमक्खी पालन
  • सूअर पालन
  • भैंस पालन
  • गाय पालन
  • मछली पालन इत्यादि।

Also Read: SBI डेयरी फार्मिंग बिजनेस लोन स्कीम की जानकारी

पशुपालन व्यवसाय आसान लोन कितना मिल सकता है –

किसी भी पशुपालन हेतु लोन लेने हेतु आपको बन द्वारा कितना लोन दिया जाएगा। इसकी कोई निश्चित जानकारी देना मुश्किल है, परन्तु यह उस पर निर्भर करता है की आपके पास कितने पशु है और आपको कितने लोन की जरूरत होती है। 

कई बैंक एक पशु पर यानी एक गाय होने पर 40 हजार का तो एक भैस होने पर 60 हजार तक का लोन देती है। जितने अधिक पशु होंगे उनता ज्यादा लोन बैंक द्वारा दिया जाता है। गाय और भैस के अलावा भेड, मुर्गी इत्यादि पर भी बैंक लोन देती है।यह उस पर भी  निर्भर करता है की आप किस बैंक से लोन ले रहे है।

पशुपालन लोन कितने समय के लिए मिलता है?

पशुपालन पर कितना लोन दिया जाता है यह उस पर निर्भर करता है की आप कितना लोन ले रहे है और कितनी ब्याज दर पर ले रहे है। सामान्य तौर पर बैंक 1 से 2 लाख तक का लोन देती है जो की अधिकतम 2 साल का होता है। इसके अलावा बैंक यह निर्धारित करता है की आपको कितने समय के लिए लोन देना है।

Also Read: 10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा, बकरी पालन लोन

7 thoughts on “पशुपालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है, आवेदन से पहले जरुर देखें स्कीम की जानकारी

  1. हमको पशु पालन को बड़ा करने के लोन चाहिए हमारे पास 3 भैंस है तो कितना लोन मिल जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *