बजाज फाइनेंस से बाइक लोन लेकर ऐसे लें अपनी ड्रीम बाइक

बजाज फाइनेंस बाइक लोन

बजाज फाइनेंस एक ऐसी सर्विस है जो ना केवल किसी सामान की खरीद पर फाइनेंस की सुविधा देती है बल्कि यह बाइक की खरीद पर भी लोन मुहैया कराती है। इसके साथ ही यह पर्सनल लोन की सुविधा भी देती है। 

अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे है परन्तु आपके पास वित्तीय संसाधनों की कमी है तो आप बजाज फाइनेंस का सहारा ले सकते है। हमारे इस आर्टिकल मे आपको बजाज फाइनेंस के लिए क्या योग्यता है, आप किस तरह से बजाज फाइनेंस लोन ले सकते है इत्यादि के बारे मे बताया जा रहा है। 

बजाज फाइनेंस बाइक लोन –

बजाज एक फाइनेंस कंपनी है जो आपक बाइक की खरीद पर आसान किश्तों और ब्याज दर पर लोन की सुविधा मुहैया कराती है। इस बजाज के लोन के तहत आपको बाइक खरीदने के लिए लोन दिया जाता है। बजाज फाइनेंस लोन के तहत मिलने वाली राशि पर बजाज 7.50 प्रतिशत तक की ब्याज दर वसूल करता है। 

अगर आप बजाज से OnRoad बाइक लेते है तो इस पर आपको 9.50 प्रतिशत तक की ब्याज राशि वसूल करता है। बजाज से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ सामान्य दस्तावेज होने जरुरी है। 

इसे पढ़ें – हीरो बाइक EMI फाइनेंस स्कीम 2022

बजाज बाइक फाइनेंस लोन लेने के लिए दस्तावेज –

 फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपके पास यह सभी जरुरी दस्तावेज होने जरुरी हैं – 

  • आधार कार्ड – आवेदक को अपना आधार कार्ड आवेदन पत्र के साथ जमा करवाना जरुरी होता है। आधार कार्ड किसी भी तरह के लोन लेने के लिए जरुरी है। 
  • पेन कार्ड – इसके अलावा आवेदक को अपना पेन कार्ड भी अपने आवेदन पत्र के साथ एक जरुरी दस्तावेज के रूप मे जमा करवाना है। 
  • पते का प्रमाण – आवेदक को अपने पते का प्रमाण भी इस आवेदन पत्र के साथ जमा करवाना होता है। इसके लिए आप अपना राशन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि जमा करवाना होता है। 
  • आय व्यय का प्रमाण पत्र – आय का प्रमाण भी इसमे जरुरी है। आवेदक जो लोन लेना चाहते है उसकी कमाई कितनी है और उसमे से कितनी लोन की किश्त चूका सकता है। इसके बारे मे भी जानकारी देनी होती है। 

बजाज फाइनेंस से लोन लेने की योग्यता –

Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए आवेदक के पास यह निम्न योग्यता होना चाहिए। 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • इसके साथ ही आवेदक की उम्र 21 साल कम से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय अच्छी होनी चाहिए ताकि वह लोन वापस चूका सके।

इसे पढ़ें – बाइक लोन पर इंटरेस्ट रेट, कितना होता है देखें डिटेल

बजाज फाइनेंस से बाइक लोन कैसे लें?

बाइक लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बजाज कार्ड बनवाना होता है। बजाज कार्ड बनवाने के बाद ही आप इस लोन का फायदा ले सकते हैं। 

बजाज कार्ड कैसे बनवाए?

बजाज कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को सबसे पहले बजाज के अपने नजदीकी ऑफिस मे जाना होता है। बजाज ऑफिस मे जाने के बाद वहा पर बजाज कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज जमा करवाने होते है। उसके बाद आपका कार्ड बन कर तैयार हो जाएगा।

कार्ड बनने के बाद आप जिस भी बाइक शोरूम से बाइक लेना चाहते है वहा पर जाकर के इस कार्ड से बाइक ले सकते है। 

बजाज कार्ड बनने के बाद लोन कैसे लें?

जैसे ही आपका बजाज कार्ड बन कर तैयार हो जाता है तो उसके बाद आपको उस शोरूम मे जाना होता है जहा पर से आप इस अपने लिए बाइक लेना चाहते है। बाइक शोरूम से बाइक लेने के बाद आपके उस कार्ड से ही आपका ऑनलाइन बजाज पर उपलब्ध ऑफर चेक किया जायेगा। ऑफर चेक करने के बाद आपकी बाइक पर उपलब्ध सभी ऑफर मे से जो भी अच्छा और सस्ता होगा वो आपको बता दिया जाएगा। 

इसे पढ़ें – जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक लोन कैसे लें? जाने

बजाज फाइनेंस बाइक लोन पर लगने वाली ब्याज दर –

यहाँ से लोन लेने पर आवेदक को ब्याज देना होता है, इसके लिए आवेदक को इस लोन पर 7.5 प्रतिशत से 9.5 प्रतिशत तक का ब्याज देना होता है। यह सामान्य ब्याज दर है जो बजाज लोगो से वसूल करता है। इसके अलावा अगर और भी किसी तरह का लोन अगर आप बजाज से लेते है तो उस पर भी इसी समान ब्याज दर लगती है।

बजाज फाइनेंस से बाइक लोन लेने के फायदे –

  • बजाज फाइनेंस से लोन लेने पर आवेदक को एक फायदा तो यह होता है की उसको ब्याज चुकाने के लिए आसान किश्ते मिलती है। 
  • इसके अलावा बाइक लेने के लिए अगर किसी के पास पैसे नही है तो यह लोन उसके लिए के रामबाण का काम करता है। 
  • इस लोन सिस्टम से अगर कोई लोन लेता है तो इस स्तिथि मे लोन की राशि आसान दर मे चूका सकते है। 
  • बजाज से लोन लेने वाले लोगो को इस पर ब्याज की राशि कम 7।50 से 9।50 प्रतिशत तक चुकानी होती है। 

बजाज लोन लेने से पहले क्या ध्यान रखें –

बाइक के लिए लोन लेने से पहले  इन बातों का ध्यान जरुर रखें –

  • लोन लेने से पहले इस बात का ख्याल जरुर रखे की आपसे बजाज कितनी ब्याज की दर ले रही है। 
  • बजाज फाइनेंस की तरह से मिलने वाली इस राशि की वसूल मे कितनी किश्त भरनी है और उस दोहरान ब्याज की राशि किस तरह से रहेगी।

इसे पढ़ें – आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

बजाज फाइनेंस की किश्त कैसे भरें?

अगर आप बजाज फाइनेंस से लोन लेते है और उसके बाद उन सभी किश्त का भुगतान करना चाहते है तो ऐसे मे आपको हर माह की 1 तारिख से पहले किश्त का पैसा आपके उस खाते मे जमा करवाना होता है जिस खाते को आपने बजाज कार्ड से लिंक किया है। उसके बाद उस किश्त का पैसा हर माह की 1 तारीख को पैसा आपके खाते से कट जाएगा और इस तरह से आपकी किश्त जमा हो जाएगी।

इस तरह से आप बजाज की किश्त समय पर भर सकते है। अगर आप किश्त चुक जाते है तो उस पर आपको रोजाना की तक़रीबन 300 रूपये की पनेल्टी देनी होती है। हालाँकि अगर आप समय पर किश्त का भुगतान कर देते है तो आपको इस तरह की पनेल्टी देने की जरूरत नही रहती है।

इसे पढ़ें – डेबिट कार्ड एटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें? यहाँ देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *