केसीसी ऋण माफी की ताजा खबर, डिफाल्टर किसानों को छोड़ सब लोन होगा माफ

केसीसी ऋण माफी की ताजा खबर

कृषि कार्यों में किसानों की आर्थिक जरुरत को पूरा करने व देश में किसानों की आय बढाने के लिए मोदी सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ लाखों किसान भाई उठा भी रहे हैं। लेकिन विभिन्न कारणों की वजह से, फसलों का नुकसान होने के फलस्वरूप, बहुत से किसान बकाया केसीसी ऋण बैंक को वापस नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण राज्य व केंद्र सरकार समय समय पर केसीसी कर्ज माफी के तहत हजारों किसानों के कृषि लोन पूरी तरह माफ भी करती है। इस आर्टिकल हमने केसीसी ऋण माफी की ताजा खबर आप तक पहुँचाने का प्रयास किया है –

केसीसी ऋण माफी की ताजा खबर 2023 –

किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को 3 लाख तक का लोन, बैंक से आराम से मिल जाता है। अगर किसान, किसी कारणवश ये लोन, ब्याज सहित नहीं वापस कर पाते तो बैंक द्वारा उनपर नियमों के तहत कार्यवाही की जाती है। ऐसे में केंद्र व विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा केसीसी ऋण माफी ऐलान समय-समय किया जाता है।

यहाँ हमने पिछले कुछ महीनों में जारी हुए ऐसी घोषणाओं की लेटेस्ट अपडेट व ताजा खबरों को बताया है, जो आपके लिए भी काम की हो सकती हैं –

इसे भी जाने – किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर क्या होगा?

किसान कर्ज माफी 2023 लेटेस्ट अपडेट  –

किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के ऋण माफी के सम्बन्ध में केंद्र सरकार की बात करे तो इसमें ऐसी कई घोषणा सामने आई हैं जिसमें कई राज्यों के किसानों के केसीसी ऋण पूरी तरह माफ करने की बात कही गयी है। हालाँकि जब तक सरकार द्वारा ऑफिसियल लिस्ट नहीं घोषित होती, किसानों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला। 

KCC बनवाने वाले किसानों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा आई सर्वे रिपोर्ट की माने तो kcc ऋण लेने वाले किसानों की संख्या और नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आगे आने वाले किसानों की संख्या काफी गिर चुकी है।

त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, पश्चिमबंगाल और असम जैसे राज्यों में लगभग 88 प्रतिशत किसान भाई अब नए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर रहे हैं। जिससे केसीसी लोन भी कम लिया जा रहा है।

रिजर्व बैंक से केसीसी ऋण लेने वालों को दी खुशखबरी –

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा केसीसी ऋण पर ब्याज अनुदान में संसोधन के साथ मंजूरी दी है। आरबीआई ने कहा है कि ब्याज अनुदान योजना की नई अपडेट वित्तीय वर्ष 2023-24 में लागू हो जायेगी।

इस योजना में कहा गया है कि विशेष रूप से, समय पर भुगतान करने वाले किसानों को 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज सहायता प्रदान की जाएगी।” इससे ऋण लेकर कृषि करने वाले किसानों को निश्चित तौर पर सहायता मिलेगी।

Also Read???? आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

किसान कर्ज माफी में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का रूख –

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों कर्ज माफ़ी की फाइल को आगे बढाते हुए यह दावा किया है की सरकार 33 हजार और किसानों का कर्ज माफ़ करेगी। लेकिन इसमें सरकार उन किसानों का कर्ज माफ़ करेगी जो किसान इसके लिए पात्र है। 

उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी की वो 86 लाख किसान का लगभग 200 करोड़ का कर्ज माफ़ करेगी। इसके सम्बन्ध में कृषि विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेजा है और इस पर मुख्यमंत्री की मुहर लगते ही राज्य के 19 जिलों में 86 लाख से भी अधिक किसानों का 200 करोड़ का कर्ज माफ़ होगा।

केसीसी ऋण माफी के लिए आवेदन –

किसान कर्ज माफ़ी हेतु आवेदन करने के लिए पात्र अभियार्थियों को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है। इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com है। इस योजना से जुड़े आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक को खोलें –

???? अप्लाई करें

1 लाख तक का होगा कर्ज माफ़ –

किसानों का कर्ज माफ़ करने की मंशा कुछ राज्यों में साफ़ दिख रही है। राज्य और केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए कई तरह की योजनायें लाती रहती है। किसानों के कर्ज माफ़ी के लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 

इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। यह एक तरह की योजना है जिसे किसान कर्ज माफ़ी योजना नाम दिया गया है। इस योजना में आवेदन करने हेतु आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है। इसके लिए यह सभी जरुरी दस्तावेज है जो इस प्रकार है – 

केसीसी ऋण माफी के आवेदन में लग सकते हैं ये दस्तावेज –

  • आवेदन करने वाले प्रार्थी का आधार कार्ड। 
  • किसान की जमीन से जुड़े दस्तावेज
  • उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र की कॉपी 
  • बैंक की पासबुक
  • आवेदन के वर्तमान में खींचे गये फोटो 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। 

इन सभी दस्तावेजों के साथ आवेदक को आवेदन करना होता है। इतना ही नही इसके अलावा और भी कई तरह के शपथ पत्र बैंक आपसे मांग सकती है। 

Also Read: एटीएम से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है?

किसान कर्ज माफी योजना के लाभ – 

  • इस योजना के तहत किसानों का 1 लाख तक का कर्ज माफ़ किया जाएगा। 
  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसान ही उठा सकते है।
  • छोटे और सीमान्त किसान इस योजना का लाभ ले सकते है। 
  • इस योजना के तहत लगभग 86 लाख किसानों को लाभ दिया जाएगा। 
  • ऐसे किसान जो खेती के अलावा और कोई काम नही करते है वो इस योजना का लाभ ले सकते है। 

 

Also Read???? श्रमिक कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *