एजुकेशन लोन कैसे मिलता है – योजनायें, नियम, ब्याज और पात्रता

एजुकेशन लोन कैसे मिलता है

अगर आप या आपके घर में कोई स्टूडेंट जो Higher Education के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं. आज ज्यादातर सरकारी व प्राइवेट बैंक स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट जैसी उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन दे रही है. इसके अलावा विभिन्न राज्यों में राज्य सरकारें भी कम ब्याज दरों पर एजुकेशन लोन उपलब्ध करवा रही है. इस आर्टिकल में आगे हम जानेंगे कि एजुकेशन लोन कैसे मिलता है, इसके लिए पात्रता व शर्तें क्या हैं, इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए –

एजुकेशन लोन कैसे मिलता है

Education Loan सामान्यतयः दो तरीके से प्राप्त किया जाता है – पहला सरकारी स्कीम की मदद से दूसरा बैंक द्वारा.

सरकारी योजना की मदद से एजुकेशन लोन –

भारत सरकार के जन समर्थ पोर्टल पर आप एजुकेशन लोन की पात्रता और आवेदन का फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले आप जन समर्थ पोर्टल की वेबसाइट खोलें – www.jansamarth.in
  2. होम पेज पर नीचे स्क्रोल करने पर आपको Education loan बॉक्स में Check Eligibility बटन पर क्लिक करें
  3. अगले पेज में आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी भरकर calculate eligibility बटन पर क्लिक करना है
  4. इसके बाद आपके लिए उपयुक्त एजुकेशन लोन स्कीम व लोन राशि की मिलने की जानकारी मिल जायेगी
  5. आगे आप फॉर्म भरके ऑनलाइन आवेदन भी पूरा कर सकते हैं।

कुछ राज्यों में वहाँ राज्य सरकार भी अपने विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण उपलब्ध कराती है. सरकार द्वारा मिलने वाले लोन पर बैंकों की तुलना में ब्याज दर कम देनी पड़ती है, लेकिन इसमें आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ सकता है. राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले लोन के लिए आपको संबंधित विभाग जाना होगा. वहाँ लोन के लिए Eligibility, जरूरी डॉक्यूमेंट्स तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी जानकारी मिल जाएगी.

अगली पोस्ट – एजुकेशन लोन नहीं चुका सकते तो क्या होगा

बैंक द्वारा एजुकेशन लोन –

अगर आप बैंक के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने बैंक की शाखा पर जाकर संपर्क करें. वहाँ बैंक अधिकारी आपको लोन लेने की पूरी प्रक्रिया बता देंगे. आप चाहें तो संबंधित बैंक की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी एजुकेशन लोन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

वर्तमान अनुमानित ब्याज दरें –

  • भारतीय स्टेट बैंक: 7.55% – 8.40%
  • पंजाब नेशनल बैंक: 7.65% – 8.55%
  • बैंक ऑफ बड़ौदा: 7.70% – 8.60%
  • केनरा बैंक: 7.80% – 8.70%
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 7.90% – 8.80%
  • आईसीआईसीआई बैंक: 8.15% – 9.05%
  • एचडीएफसी बैंक: 8.25% – 9.15%
  • एक्सिस बैंक: 8.35% – 9.25%
  • यस बैंक: 8.45% – 9.35%
  • कोटक महिंद्रा बैंक: 8.55% – 9.45%

एजुकेशन लोन क्या है?

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है- यह एक ऐसा लोन है, जो लोगों को शिक्षा (Education) के लिए दी जाती है. हाल के वर्षों में एजुकेशन लोन लेने का ट्रेंड काफी बढ़ा है. ऐसे स्टूडेंट जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कॉलेज की फीस तथा हॉस्टल का खर्च वहन कर पाने में असमर्थ होते हैं उनके लिए Education Loan किसी वरदान से कम नहीं है.

एजुकेशन लोन में बैंक या सरकार स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा के लिए लोन देती है. इस लोन का उपयोग वे अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी व हॉस्टल की फीस भरने के लिए करते हैं. पढ़ाई पूरी होने के बाद लोन अमाउंट एकमुश्त या आसान किश्तों में जमा कर सकते हैं.

अगली पोस्ट – स्टूडेंट लोन योजना (CSIS Scheme) में ऐसे करें अप्लाई

एजुकेशन लोन कौन ले सकता है?

ऐसे सभी स्टूडेंट जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वे सभी एजुकेशन लोन ले सकते हैं. बैंक ऐसे स्टूडेंट्स को लोन देने में प्राथमिकता देती है, जहाँ से लोन वापसी के ज्यादा चांसेंज होते हैं. अच्छे शिक्षण संस्थान से इंजीनियरिंग, मेडिकल, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आर्किटेक्ट, डिप्लोमा, पीएचडी, सीए, जर्नलिज्म जैसे कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स आसानी से Education Loan प्राप्त कर सकते हैं. कुछ बैंक 12वीं या इससे पूर्व की पढ़ाई के लिए भी लोन देती है. लोन अमाउंट स्टूडेंट की योग्यता, संस्थान तथा कोर्स की फीस आदि पर निर्भर करती है. 

एजुकेशन लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट –

  • स्टूडेंट तथा उसके अभिभावक का आधार कार्ड
  • संबंधित शिक्षण संस्थान में एडमिशन का प्रमाण-पत्र
  • कोर्स की Fee receipt
  • हॉस्टल की रसीद
  • 12वीं की मार्कशीट (अगर उपलब्ध हो)
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र (अगर आरक्षण का लाभ उपलब्ध हो)
  • आय प्रमाण-पत्र
  • गारंटर (परिवार के सदस्य, रिश्तेदार या करीबी मित्र में से कोई भी)
  • बैंक खाता पासबुक
  • स्टूडेंट तथा उसके अभिभावक का पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • लोन पास होने के बाद स्टांप पेपर पर वकील द्वारा सत्यापित एफिडेविट
  • इसके अलावा भी अलग-अलग बैंक या संस्थान कुछ अन्य प्रमाण-पत्र जैसे- बोनाफाइड, पिछले वर्ष/सेमेस्टर की मार्कशीट आदि की मांग कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *